आज की खबर

विजय अग्रवाल दूसरी बार अग्रवाल सभा के निर्विरोध अध्यक्ष… 11 उम्मीदवार उनके समर्थन में बैठे… सांसद बृजमोहन के भाई हैं विजय

अग्रवाल सभा रायपुर के प्रतिष्ठित चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष विजय अग्रवाल को दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है। विजय अग्रवाल 2022 से अध्यक्ष हैं और आज निर्विरोध निर्वाचन के बाद 2028 तक रायपुर अग्रवाल सभा का नेतृत्व करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए विजय समेत 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमे से 11 ने विजय अग्रवाल के समर्थन में नामांकन वापस ले लिया। बता दें कि विजय रायपुर के सांसद और दिग्गज भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के भाई हैं।

अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष हैं पद के लिए चुनावी प्रक्रिया 17 जून से शुरू हुई थी। आज नाम वापसी शाम 4 बजे तक हुई। चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल, सह चुनाव अधिकारी प्रमोद जैन और विनय बजाज ने बताया कि इस पद के लिए नामांकन भरने वाले विशंभर अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, संजय चौधरी, हरि वल्लभ अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, जयकिशन जाखोदिया और संजय अग्रवाल ने विजय अग्रवाल के समर्थन ने नामांकन वापिस ले लिए। इस तरह, चुनाव अधिकारियों ने विजय अग्रवाल को अध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। वैश्यसम्मेलन के प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने विजय अग्रवाल के निर्वाचन पर बधाई दी है। चुनाव प्रक्रिया में आज बड़ी संख्या में अग्रबंधु शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button