राजधानी में गांजे के साथ चिलम-गोगो पर टूट पड़ी पुलिस… एसएसपी डॉ लालउमेद की निगरानी में सैकड़ों छोटी दुकानों की जाँच… दम मारते पकड़े गए लड़के पर एनडीपीएस की कार्रवाई

रायपुर पुलिस सूखे नशे, खासकर गांजे के ख़िलाफ़ अभियान चला ही रही है, एसएसपी डॉ लाल उमेद की निगरानी में पहली बार शहर के हर थाने की पुलिस ने गुरुवार को सैकड़ों पान ठेलों और छोटी छोटी दुकानों में चिलम और गोगो की तलाश में जांच की। संभवतः पहली बार पुलिस ने गांजा पीने के लिए बेची जा रही मिट्टी की चिलम और गोगो (फ़िल्टर वाली खाली सिगरेट) की तलाश में सैकड़ों पान ठेले, दूसरे ठेले और छोटी दुकानों में जांच की है। इस दौरान फिर बड़ी तादाद में दुकानदारी से ही चिलम तुड़वा दी गई और गोगो जला दिए गए। पुलिस ने सरेआम गांजा पीने वालों पर भी कड़ा एक्शन लेने का फैसला किया है। बंजारी आरटीओ ऑफिस के पीछे खुलेआम गांजा पी रहे युवक को पुलिस ने चिलम और पुड़िया समेत दबोच लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस जैसी कड़ी कार्रवाई कर जेल भिजवा दिया गया।
बता दें कि एसएसपी लाल उमेद सिंह द्वारा लगातार नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इस तारतम्य में पुलिस ने सर्वप्रथम कुम्हारों और पान ठेला संचालकों की बैठक लेकर समझाइश दी। चिलम नष्ट कराकर प्रतिबंधनात्मक कार्यवाही भी की गई। गोगो जब्त करके तुरंत नष्ट करवाए जा रहे हैं। यही नहीं, आज रावाभाठा मैदान में गंजेड़ियों की अड्डेबाजी की सूचना पर पुलिस ने गांजा पी रहे युवक को ही रंगे हाथों पकड़ लिया।