आज की खबर

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा 2 करोड़ का हनीट्रैप… वीडियो बनाकर 80 लाख के सोने के बिस्किट, 35 लाख की एफडी, कीमती बंगला, एसयूवी और भारी कैश वसूला… पति-पत्नी अरेस्ट

(फोटो: ज़ब्त कैश और गोल्ड)

दुर्ग के वैशाली नगर थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत की कि एक पति-पत्नी उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं, तो पुलिस ने इसे हनीट्रैप की सामान्य शिकायत माना। लेकिन जैसे ही पता चला कि पति-पत्नी उस व्यक्ति से दो करोड़ रुपए का माल ब्लैकमेल कर वसूल चुके हैं, तो पुलिस भी हतप्रभ रह गई। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस नीलिमा और उसके पति आनंद को थाने लेकर आई और पूछताछ की, तब खुलासा हुआ कि दोनों मिलकर वास्तव में पीड़ित से कैश ल, गोल्ड और प्रॉपर्टी मिलाकर 2 करोड़ रुपये वसूल चुके थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित से वसूले गए 16,45,000 रुपए कैश ल,सोने चांदी के जेवर एवं सोने के बिस्किट मिलाकर 80,49,200 रूपए के गहने, 25 लाख का एफ.डी, 35 लाख  बंगला, एक्सयूवी और 2 स्कूटर, दोपहिया वाहन एवं 100 यूएस डॉलर समेत 1 करोड़ 65  लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। इसे अब तक छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा हनीट्रैप माना जा रहा है।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि दुर्ग के व्यक्ति का आरोपी नीलिमा के साथ वीडियो बना लिया गया। इसके बाद युवती और उसके पति आनंद ने व्यक्ति को धमकाना शुरू किया कि वीडियो उसके परिवार और रिश्तेदारों को भेजेंगे। घबराए व्यक्ति को दोनों मिलकर महीनों से लूटते रहे और वह बर्बादी की कगार पर पहुँचने के बाद हताश होकर थाने पहुंचा। वहां उसने ब्लैकमेलिंग के सबूत के तौर पर फ़ोन चैटिंग, वॉइस रिकॉर्ड और एग्रीमेंट पेश किया और बताया कि इतना वसूलने के बाद उससे भारी रकम और माँगी जा रही है। पुलिस ने नीलिमा और आनंद के सभी मोबाइल जब्त कर लिए हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button