आज की खबर
अग्रवाल सभा में चुनावी हलचल तेज… छह ने फॉर्म खरीदे, 20 तक कर सकेंगे जमा

सामाजिक चुनावों में प्रतिष्ठित माने जाने वाले अग्रवाल समाज के चुनावों के लिए हलचल बढ़ने लगी है। रायपुर अग्रवाल सभा का चुनाव इसी माह 29 जून को होना है। चुनाव डायरेक्ट वोटिंग के ज़रिए होंगे। चुनावी प्रक्रिया यानी नामांकन फॉर्म आदि ख़रीदने का सिलसिला 17 जून से शुरू हो गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल, सहायक अधिकारी विनय बजाज एवम प्रमोद जैन बताया कि पहले दिन एक फॉर्म खरीदा गया था, आज बुधवार को 6 उम्मीदवारों ने फॉर्म खरीदे हैं। इनमें विजय अग्रवाल, जयकिशन जाखोदिया, संजय अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल और ओमप्रकाश अग्रवाल हैं। प्रमोद जैन ने बताया कि नामांकन फॉर्म कल 19 जून को दोपहर बजे तक लिए जा सकते हैं। फॉर्म जमा करने का सिलसिला 19 और 20 जून तक दो दिन चलेगा।



