आज की खबर
वीकेंड में पीकर गाड़ी चलाना ज़रूरी है क्या… ड्रिंक-ड्राइव में फिर 11 फंसे, 15 हज़ार की पड़ गई दारू, लाइसेंस भी जाएगा

रायपुर में एक वर्ग को ये लत पता नहीं क्यों लगी है कि वीकेंड में तो भई पीकर ही गाड़ी चलानी है। फिर चाहे कहीं ठुक जाएं, चाहे पुलिस ही क्यों ना पकड़ ले। ड्रिंक ड्राइव में हर चालान सब मिलाकर 15 हजार रुपए का पड़ रहा है।आजकल पुलिस ऐसे मामलों में लाइसेंस अलग सस्पेंड करवा रही है। यही नहीं, पकड़े गए तो पैदल जाना है या किसी को बुलाना है, और दोनों ही स्थिति में पूरी दारू उतर जानी है। फिर भी लोग हैं कि मान ही नहीं रहे हैं। रविवार रात भी रायपुर पुलिस ने 11 ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों को पकड़ा है। सभी की गाड़ियो को जब्त करके आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी पर 10,000-10,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इधर पुलिस ने भी पीकर पकड़े गए वाहन चालकों पर लायसेंस निलबंन की कार्यवाही कर दी है।