मौदहापारा की राशन दुकान में दो लाख की चोरी… क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे में नाबालिग समेत 4 को दबोचा, रकम बरामद
मौदहापारा में दुर्गा कालेज के पीछे राशन दुकान में दो दिन पहले दो लाख रुपए से ज्यादा का कैश चोरी हो गया। आरोपी रात में राशन दुकान के शटर का ताला तोड़कर घुसे और दराज में रखी रकम लेकर चंपत हो गए। चूंकि वारदात ऐसे इलाके में हुई थी जो सूना नहीं रहता, इसलिए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने इस चोरी को सुलझाने के लिए मौदहापारा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया। सीसीटीवी, टावर डम्प तथा पूछताछ के आधार पर क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे के भीतर इस मामले के संदेही को राउंडअप किया। पूछताछ में उसने स्वीकार कर लिया कि चोरी में तीन और लोग शामिल थे, जिनमें एक नाबालिग है। चोरी हुए 2 लाख 250 रुपए भी जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी मौदहापारा के ही हैं, जिन्हें संभवतः पता था कि राशन दुकान में अक्सर कैश रहता है।
चोरी की रिपोर्ट 26 मई को शादाब अली ने दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि वह इस राशन दुकान का संचालक है। शादाब ने सोमवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद की तथा कैश काउंटर के दराज में छोड़कर बाहर से शटर लगा दिया। अगले दिन सुबह 9 बजे दुकान के शटर का ताला टूटा मिला और काउंटर में कैश नहीं था। इसके बाद चोरी की रिपोर्उट लिखाई गई। एसएसपी के निर्देश पर उसी दिन शाम से क्राइम ब्रांच और मौदहापारा पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ घंटे में एक संदेही के बारे में पुख्ता जानकारी मिल गई। शक में टिकरापारा के शहबाज खान उर्फ शब्बू को उसी रात उठाया गया। पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि मौदहापारा के हामिद अली, मुनीर अहमद एवं एक नाबालिग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इत्तेफाक से चोरी गई रकम भी खर्च नहीं की गई थी, जो जब्त कर ली गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।



