रायगढ़ के टापर बच्चों को सीएम साय ने बांटे लैपटाप-टैबलेट… मानकर चलिए, अब हर जिले के होनहार बच्चों को मिलेंगे ऐसे गिफ्ट

पढ़ाई में दिलचस्पी लेने और टापर के लिए मेहनत करनेवाले बच्चों के लिए मंगलवार को रायगढ़ से बहुत अच्छी खबर आई है। सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को समाधान शिविर में हिस्सा लेने रायगढ़ पहुंचे थे। वहां उन्होंने सीजी 10वीं और 12वीं बोर्ड में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं टैबलेट गिफ्ट दिए हैं। टापर और अच्छे नंबर पाने वाले बच्चों को सीएम गिफ्ट देते हैं। अब, आला अफसरों ने संकेत दिए हैं कि सीएम हर जिले में ऐसे मेधावी बच्चों को लैपटाप और टैबलेट बांटेंगे, जिन्होंने परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई है।
रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में सीएम साय ने मंगलवार की शाम सुशासन तिहार पर अफसरों से बात की। इसके बाद उन्होंने वहीं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटाप और टैबलेट गिफ्ट किए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सभी प्रतिभाशाली बच्चे, जो देश का नाम रोशन कर रहे हैं, सरकार उनका हर संभव सहयोग करेगी। उनके इसी बात से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम हर जिले में काफी संख्या में प्रतिभाशाली बच्चों को ऐसे गिफ्ट देने का सिलसिला जारी रखने वाले हैं। रायगढ़ के सरकारी सूत्रों के अनुसार हेमलता पटेल ने कक्षा 10वीं में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान, आयुषी कुमारी ने सातवां स्थान और रौनक चौहान ने नौवां स्थान प्राप्त किया। वहीं 12वीं की कृतिका यादव ने छठवां और तरंग अग्रवाल ने आठवां स्थान हासिल किया। दिया पांडे ने एमएमएसई परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। इन सभी बच्चों को सीएम ने गिफ्ट दिया और हमेशा बड़ी कामयाबी हासिल करने की कामना की।



