आज की खबर

Good News… आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) में देश का पहला एसईजेड रायपुर में… यहां के कंप्यूटर खुद सोचने वाले एआई सिस्टम को चलाएंगे… सीएम बोले- प्रदेश को टेकनालाजी लीडर बनाने में बड़ी छलांग

राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खबर यह है कि नवा रायपुर में देश का पहला आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड स्पेशल इकानामिक जोन (एसईजेड) लगने जा रहा है। एआई में यह राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की कितनी बड़ी उपलब्धि है, इसे इस तरह समझ सकते हैं कि इस एसईजेड में अत्याधुनिक कंप्यूटर सिस्टम और सर्वर होंगे। ये ऐसे एआई सिस्टम को चलाएंगे, जिनमें खुद सोचने की क्षमता होती है। इस सर्वर और सिस्टम से दुनिया की कई नामी कंपनियां काम करेंगी। सीएम विष्णुदेव साय ने इसे टेकनालाजी लीडर बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ की बड़ी छलांग करार दिया है तथा इस एसईजेड को टैक्स और अन्य कानूनी छूट दी गई है। देश में यह पहला एसईजेड है, जो पूरी तरह एआई पर बेस्ड होगा।

नवा रायपुर में भारत का पहला एआई-आधारित रैकबैंक डेटा सेंटर एसईजेड पूरी तरह कंप्यूटर, इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ा होगा। इस परियोजना का विकास रैकबैंक डेटा सेंटर कर रहा है। कंपनी इसमें 1000 करोड़ रुपए लगाने जा रही है। यह एसईजेड लगभग 6 एकड़ में होगा तथा इसका डेटा सेंटर ही 1.5 लाख वर्गफीट में तैयार किया जाएगा। भविष्य में चार हाई-डेंसिटी डेटा सेंटर बनाने की योजना है, जिनकी कुल क्षमता 80 मेगावाट होगी, जो कई राज्यों के डिजिटल नेटवर्क को संभाल सकेगी। यह परियोजना छत्तीसगढ़ को देश के तकनीकी मानचित्र पर एक नया मुकाम देगी। सीएम साय ने इसे नवा छत्तीसगढ़ की नई शुरुआत बताया है और कहा है कि यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर और राज्य के लिए तकनीकी पहचान लाएगा। साथ ही, यह योजना डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के विज़न को आगे बढ़ाएगी। रैकबैंक के सीईओ नरेंद्र सेन ने बताया कि डेटा सेंटर में आईटी इंजीनियर, डेटा विशेषज्ञ, साइबर सुरक्षा अधिकारी, नेटवर्क मैनेजर और कई अन्य पद होंगे। कंपनी छत्तीसगढ़ के आईटीआई, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाएगी, जिससे छात्र इंडस्ट्री के लिए तैयार हो सकेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button