हर जिले का सुशासन तिहार का बही खाता खुलेगा आज से… सीएम साय अभी सारंगढ़-रायगढ़ समाधान शिविरों में… शाम को लौटते ही शुरू करेंगे समीक्षा
(तस्वीर कनकबीरा समाधान शिविर की)
सुशासन तिहार के दौरान किस ज़िले में आम लोगों ने अपनी समस्याओं और मांगों के कितने आवेदन किए, इनमें से कितनों का निराकरण हुआ, निराकरण की गुणवत्ता क्या रही, कितने आवेदन पेंडिंग रह गए और क्यों… मुख्यमंत्री सचिवालय में इससे जुड़ी बारीकी से बनाई गई रिपोर्ट्स लगभग तैयार हैं। जैसा कि द स्तम्भ ने कल ही संभावना जताई थी, सीएम विष्णुदेव साय ने टॉप ब्यूरोक्रेट्स को आज शाम से ही इसकी समीक्षा शुरू करने के लिए कह दिया है। सीएम साय अभी रायगढ़ और सारंगढ़ के समाधान शिविरों में शामिल हो रहे हैं। तकरीबन दो घंटे में वे रायपुर लौट आएंगे। पता चला है कि सीएम सचिवालय के आला अफसरों ने सीएम हाउस में ही आज शाम 7 बजे से समीक्षा की तैयारी कर रखी है। रात 9 बजे के बाद संकेत मिलने लगेंगे कि किन जिलों का खाता खुला और हिसाब लाभ में रहा या जल्दी ही हानि होने वाली है।
इस खबर के लिखे जाने तक सीएम साय सारंगढ़ के गाँव कनकबीरा में समाधान शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। वे इस गांव में अचानक उतरे हैं। ग्रामीण हेलीकॉप्टर देखकर इकट्ठा हुए हैं। सीएम उनसे महतारी वंदन और पीएम आवास के बारे में बात कर रहे हैं। सीएम के सचिव पी दयानंद साथ में हैं। उनके अतिरिक्त सीएम के साथ चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी अधिकांशतः सामान्य शिविरों में जा रहे हैं।



