पीएम मोदी और एनडीए मुख्यमंत्रियों की तारीफ लेकर लौटे सीएम साय… सफल नक्सल आपरेशंस, विजन डाक्यूमेंट के लिए हुई छत्तीसगढ़ की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सल आपरेशंस और बस्तर के विकास माडल को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की सराहना की है। नीति आयोग की बैठक के बाद पीएम मोदी ने सीएम साय की पीठ थपथपाई है। पीएम मोदी से मिलने गए सीएम ने इस सराहना के लिए आभार जताया और कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि पीएम मोदी हमारे राज्य का खयाल रखते हैं। एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी नक्सल आपरेशंस और विजन डाक्यूमेंट के मामले में छत्तीसगढ़ ने काफी तारीफ बटोरी है। सीएम साय के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्रियों ने छत्तीसगढ़ की कई नीतियों को सराहा है।
सोमवार की रात नई दिल्ली से लौटने के बाद सीएम साय ने मीडिया को नीति आयोग और मुख्यमंत्री परिषद की बैठकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह छत्तीसगढ़ के विकास माडल और नक्सल आपरेशंस को सराहा गया है। साय ने कहा कि दोनों ही बैठकें बेहद अहम थीं और छत्तीसगढ़़ को तारीफ मिलना यह साबित करता है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की सरकार सुशासन स्थापित करने में पूरी ताकत लगाए हुए है। दोनों बैठकों के बारे में सीएम साय ने बताया कि एनडीए के सभी मुख्यमंत्रियों ने आपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए देश के वीर जवानों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।



