कुछ बड़ा चल रहा है… काले पहाड़ के चारों ओर आठवें दिन 24 हजार जवानों ने घेरा डाला… नक्सलियों के जमावड़े की पक्की सूचना, सीएम साय ने बुलाई मीटिंग
बीजापुर में काले पहाड़ पर फोर्स की घेरेबंदी में जवान बढ़ते जा रहे हैं। सर्च आपरेशंस आठवें दिन भी चल रहा है और अब वहां तीन राज्यों के जवानों की संख्या बढ़कर 24 हजार से अधिक हो गई है। काले पहाड़ में अब भी बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की संभावना है और इनमें बड़े नक्सली भी हैं, यह सूचना पुख्ता हो रही है। वहां से खबरें नहीं आ रही हैं, लेकिन कुछ बड़ा चल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम विष्णुदेव साय ने बीजापुर में चल रही घेराबंदी की समीक्षा के लिए आठवें दिन आला पुलिस अफसरों की बैठक बुला ली है। करीब दो घंटे तक हालात की समीक्षा चली है, लेकिन पुलिस अफसर खामोश बने हुए हैं। सिर्फ यही कहा जा रहा है कि आपरेशंस चल रहे हैं, सुरक्षा कारणों से इस बारे में डीटेल नहीं दिए जा सकते।
महत्वपूर्ण बात ये है कि कर्रेगुट्टा यानी काले पहाड़ एरिया में आपरेशन आठ दिन से चल रहे हैं और सोमवार को पहली बार सीएम साय ने अफसरों को बुलाकर समीक्षा की है। फोर्स ने जिस 70 वर्ग किमी इलाके को घेरा है, उसका बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ में और कुछ पार्ट तेलंगाना में है। इसलिए वहां की भी काफी फोर्स है। सोमवार की बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, डीजीपी अरुणदेव गौतम, इंटेलिजेंस चीफ एडीजी अमित कुमार और नक्सल आपरेशंस चीफ एडीजी विवेकानंद समेत कई आला पुलिस और प्रशासनिक अफसर थे। बैठक से अभी सिर्फ इतनी ही सूचना मिली है कि सीएम साय ने इस आपरेशन में समन्वय और इंटेलिजेंस को मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि इस आपरेशन के बाद छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त और विकासोन्मुख प्रदेश के रूप में पूरे देश में नई पहचान मिल सकती है, इसलिए आपरेशन एलर्ट रहकर तथा सावधानी से किया जाए।


