आज की खबर

कैश लेनदेन पर ईडी जांच के दायरे में आए इंजीनियर… पूछताछ चल ही रही थी एक कारोबारी ने भिजवा दिया बड़ा कैश … अब इस मामले में भी बड़ी जांच खुलने की चर्चा

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापे मारने के बाद खामोश नहीं बैठती, बल्कि ट्रेल में आए लोगों से पूछताछ लगातार चलती है। राजधानी में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर से जुड़े लोगों में एक किस्सा बेहद चर्चा में है, जिसके तार भी दूर तक जा रहे हैं। दरअसल हाल में ईडी की छापेमारी के बाद राजधानी के कुछ लोगों के नाम आए थे और ईडी उनसे पूछताछ कर मनी-ट्रेल की गुत्थियां सुलझाने में लगी है। इसी सिलसिले में ईडी की टीम एक इंजीनियर से पूछताछ करने के लिए उनके दफ्तर पहुंच गई। इसी बीच, पेमेंट के सिलसिले में राजधानी के एक कारोबारी ने उस इंजीनियर को बार-बार काल किए। ईडी की टीम सामने थी, इसलिए काल रिसीव नहीं किया गया। तब कारोबारी ने इंजीनियर के दफ्तर में ही चर्चा के अनुसार मोटी रकम भेज दी। रकम लेकर आए व्यक्ति ने ईडी टीम के सामने ही मासूमियत से इंजीनियर को बताया कि आप काल नहीं उठा रहे थे, इसलिए कारोबारी ने पैसे भेज दिए हैं। देख लीजिए, पूरे 40 हैं…।

बताते हैं कि ईडी टीम को कैश तो नहीं मिला,  लेकिन जिस कारोबारी ने कैश भेजा था, उसका नाम-पता जरूर मिल गया है। यह कारोबारी नया रायपुर में एक रिसार्ट से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी से इस घटनाक्रम की पुष्टि नहीं हो रही है, लेकिन शहर के एक वर्ग में जमकर चर्चा है। इस प्रोफेशन से जुड़े वर्ग में बातें चल रही हैं कि उस इंजीनियर के पास इतना कैश पहुंचाया जा सकता है, क्योंकि निर्माण-टेंडर संबंधी कार्यों में वे प्रभावशाली माने जाते हैं। यह स्पष्ट कर दें कि मैटर किसी भी एंगल से सरकारी अमले से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि विशुद्ध कारोबारी लेनदेन से संबंधित है। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने इस इंफर्मेशन को भी जांच के दायरे में लिया है। इसके तार मनीलांड्रिंग से जुड़ने की आशंका है तथा एक और बड़ी जांच खुलने की बात भी आई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button