आज की खबर
श्रीशिवम शॉप में 31 लाख की चोरी के नए फुटेज… तीन चोरों का गैंग पिछली गली से आराम से घुसा और माल लेकर बाहर

Inपंडरी की श्रीशिवम शॉप में 31 लाख रुपए की चोरी तीन युवकों के गैंग ने की है। तीनो एक्टिवा से शोरूम के पीछे वाली गली में रुके। काफ़ी देर तक गली के मकानों की रेकी करते रहे, फिर शोरूम में दाखिल हुए। इस शातिर चोर गैंग ने सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया। चोर रात 2 बजे शोरूम में घुसे और 3 बजे चोरी का माल लेकर निकल गए। पुलिस को वारदात में शोरूम के एक-लोगों की भी संलिप्तता का शक है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने इस चोरी की जांच में थाने के साथ क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया है।