क्रेडा, नान, माइनिंग, सीजीएमएसी व हाउसिंग बोर्ड के नए चेयरमैन सीएम साय से मिलने पहुंचे… कामकाज पर बातचीत, क्योंकि सभी अहम संस्थाएं

सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने बुधवार रात जिन निगम, मंडल और आयोगों के अध्यक्षों की नियुक्ति की, उनमें से कुछ गुरुवार को दोपहर सीएम साय से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। सीएम साय ने सभी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम हाउस पहुंचे नए पदधारियों में अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन (नागरिक आपूर्ति या नान) के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह, मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन (सीजीएमएससी) के अध्यक्ष दीपक महस्के एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव उपस्थित थे। इन सभी निगमों को सरकार के कामकाज की दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है। सभी ने सीएम साय से अनौपचारिक चर्चा के दौरान निगमों की जिम्मेदारियों पर भी बात की। अधिकांश अध्यक्ष एक-दो दिन में अपना नया पदभार ग्रहण कर लेंगे। इधर, बोर्ड में उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए गौरीशंकर श्रीवास के फेसबुक पोस्ट को लेकर गुरुवार को भाजपा नेताओं ने खामोशी बनाए रखी। श्रीवास ने अपनी पोस्ट में कहा था कि पद नहीं चाहिए, वे कार्यकर्ता ही ठीक हैं। माना जा रहा है कि वे उपाध्यक्ष बनाए जाने से खुश नहीं हैं।