चार दिन बाद ट्रेन से जाइये नया रायपुर… सीबीडी स्टेशन पर 30 मार्च के बाद सुबह-शाम चलेगी मेमू लोकल… रायपुर-अभनपुर मेमू लोकल की मंत्रालयीन कर्मियों के लिए परफेक्ट टाइमिंग
नया रायपुर में मूलतः पटरी बिछाने और ट्रेन चलाने का प्रोजेक्ट तकरीबन डेढ़ दशक पहले शुरू हुआ, और अब जाकर 30 मार्च से इन पटरियों पर लोकल दौड़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रायपुर जंक्शन से नया रायपुर होकर अभनपुर के लिए पहली लोकल 30 मार्च को चलेगी, जिसे बिलासपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर स्टेशन से वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। प्लान कुछ इस तरह का है कि रायपुर जंक्शन से लोकल ट्रेन सुबह सवा 8 बजे छूटेगी। यहां से मंदिरहसौद स्टेशन पर दो मिनट रुककर सुबह तकरीबन सवा 9 बजे नया रायपुर के सीबीडी स्टेशन में पहुंच जाएगी। यहां से ट्रेन अभनपुर जाएगी और वहां कुछ देर रुककर रायपुर वापस आ जाएगी। इसका दूसरा फेरा इस तरह प्लान किया जा रहा है कि ट्रेन फिर रायपुर से मंदिरहसौद और सीबीडी होकर अभनपुर जाएगी। वहां से सीबीडी स्टेशन पर साढ़े 5 से पौने 6 बजे के बीच पहुंचेगी और मंदिरहसौद होकर रायपुर जंक्शन पर आ जाएगी।
नया रायपुर के सीबीडी स्टेशन से महानदी मंत्रालय, इंद्रावती संचालनालय, पुलिस मुख्यालय तथा तमाम विभागों के दफ्तरों तक जाना बहुत आसान है और अधिकांश दफ्तर सेंट्रल एवेन्यू के इर्द-गिर्द ही हैं। इन विभागों में दो हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, जिनके लिए नया रायपुर से राजधानी तक अभी बसें ही परिवहन का एकमात्र जरिया हैं। चार दिन बाद ट्रेन शुरू होगी और फेरे इस तरह प्लान किए जा रहे हैं कि कर्मचारी ट्रेन से सुबह साढ़े 9 बजे सीबीडी स्टेशन पर उतरें तथा वापसी के लिए शाम साढ़े 5 बजे इसी स्टेशन से लोकल पकड़कर रायपुर आ जाएं। मीडिया से बातचीत में रेलमंडल के सीनियर डीसीएम त्रिपाठी ने बताया कि इस मेमू लोकल का प्रस्ताव जोन से मंजूर कर अनुमति के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। हालांकि कुछ अफसरों ने बताया कि 30 मार्च को इसे पीएम मोदी के हाथों हरी झंडी दिखाने और फिर इसे रेगुलर चलाने की तैयारी पूरी है।



