आज की खबर

दुर्ग-नया रायपुर-आरंग ग्रीनफील्ड सिक्सलेन में अभी डेढ़ साल और… अब मंत्री गडकरी ने बताई फाइनल डेडलाइन

दुर्ग से नया-रायपुर होकर आरंग तक जाने वाली 92 किमी से ज्यादा लंबी तथा रायपुर और दुर्ग के बीच सिक्सलेन संपर्क के मामले में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली ग्रीनफील्ड सिक्सलेन सड़क थोड़ा लेट हो गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस सड़क के कंप्लीट होने की डेडलाइन 30 जून 2026 बता दी है। पूरा होने के बाद इसे आपरेटिव होने में एक-दो महीने और लग जाएंगे, इसलिए लोगों को इस सिक्सलेन के लिए डेढ़ साल और इंतजार करना पड़ेगा। एक बात और, फिलहाल इस सड़क में दुर्ग और पाटन (फुंडा) में ही इंटरचेंज दिया जाएगा। उसके बाद यह सड़क सीधे आरंग में ही खुलेगी, बीच से उतर नहीं पाएंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी लोकसभा में दुर्ग सांसद विजय बघेल के अतारांकित प्रश्‍न के उत्‍तर में दी है। मंत्री गडकरी ने बताया कि दुर्ग से आरंग तक 92.23 किलोमीटर लंबे 6-लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। दुर्ग जिले में यह सड़क 40.70 किलोमीटर की बन रही है। इसका 28.55% हिस्सा बन चुका है। इसलिए इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की संशोधित तिथि 30 जून, 2026 निर्धारित की गई है। मंत्री गडकरी ने बताया कि इस सड़क पर दो स्थानों दुर्ग-बालोद स्‍टेट हाइवे-7 में सीएसआईटी दुर्ग के पास और दुर्ग-पाटन स्‍टेट हाइवे-22 में फुंडा गांव के पास कनेक्टिंग/एप्रोच रोड इंटरचेंज की सुविधाएं प्रदान करने का फैसला कर लिया गया है। इसके अलावा अभी किसी अन्‍य जगह पर कनेक्टिंग/एप्रोच रोड अथवा इंटरचेंज की सुविधाओं के विस्‍तार का प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button