बेंगलुरू की टेक कंपनियां छत्तीसगढ़ पर फिदा… कई घरानों से छत्तीसगढ़ को 3700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव… सीएम साय बोले- सिर्फ एक क्लिक पर देंगे एनओसी

प्रदेश के लिए अहम खबर ये है कि बेंगलुरू में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में सिलीकान वैली की कई बड़ी टेक कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश पर भारी दिलचस्पी दिखाई है। इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी/आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण और ग्रीन फ्यूल जैसे सेक्टर के बड़े प्लेयर्स ने सीएम साय के समक्ष छत्तीसगढ़ सरकार को 3700 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव सौंपें हैं। यही नहीं, सरकार ने आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नैसकॉम, इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) और द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TiE) बेंगलुरू के साथ एमओयू भी साइन किया है। इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट को संबोधित करते हुए सीएम साय ने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अब निवेश के लिए कागजी झंझट खत्म कर दिए हैं। अब एक क्लिक में एनओसी मिलेगी, फैसला भी डिजिटल तरीके से होगा। नई औद्योगिक नीति से निवेश प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाया गया है।
बेंगलुरू की इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम साय के साथ उद्योग मंत्री लखन देवांगन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सचिव राहुल भगत, उद्योग सचिव रजत कुमार, इन्वेस्टमेंट कमिश्नर रितु सेन, एस भारतीदासन, सौरभ कुमार, प्रभात मलिक और विश्वेश कुमार आदि शामिल थे। सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इनवेस्टर्स मीट को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश और उद्योगों के लिए देश के सबसे उभरते हुए राज्यों में से एक है। देश के सबसे समृद्ध खनिज संसाधन, सेंट्रल इंडिया की शानदार लोकेशन और कनेक्टिविटी के लाभ के साथ ही छत्तीसगढ़ में भरपूर बिजली-पानी, मानव संसाधन जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं। डिजिटल टेक्नोलॉजी ने छत्तीसगढ़ को गुड गवर्नेंस के माडल स्टेट में तब्दील कर दिया है। नई औद्योगिक नीति में हमने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, कंप्यूटिंग, ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आकर्षक प्रावधान रखे हैं। इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स, फार्मा, टैक्सटाइल, फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में विशेष रियायत भी दी गई है। नवा रायपुर में फार्मास्यूटिकल पार्क भी स्थापित कर रहे हैं जो सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा फार्मास्यूटिकल पार्क होगा। सीएम साय ने बताया कि रायपुर को सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े आईटी हब के रूप में विकसित कर रहे हैं। यहाँ 1.6 बिलियन डालर का निवेश है। नया रायपुर ग्रीनफील्ड शहर भी हैं जिससे आईटी इंडस्ट्री के विकास के लिए यहां भरपूर संभावनाएं हैं।



