भूपेश बघेल की सोशल मीडिया पर पोस्ट… सीबीआई को पीएम के भाषण का कंटेंट देना है, इसलिए छापा… कांग्रेस का कल प्रदेश में प्रदर्शन

महादेव एप आनलाइन सट्टे में सीबीआई छापे पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल की ओर से तंज कसा गया है। पूर्व सीएम भूपेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स की गई पोस्ट में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। उनके भाषण का कंटेंट तैयार करने के लिए सीबीआई ने छापेमारी की है। चार लाइनों का यह पोस्ट ज्यों का त्योंः- सीबीआई घर से चली गई है। प्रधानमंत्री जी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है। इसलिए इन रोड के जरिए प्रधानमंत्री के भाषण का कंटेंट तैयार किया जा रहा है। भूपेश बघेल ने देर रात एक और बयान में कहा कि सीबीआई ने उनके रायपुर स्थित निवास पर छापा मारने के लिए अनुमति लेना तो दूर, मुझे सूचना तक नहीं दी है। इस तरह की कार्रवाई अवैधानिक है। उन्होंने बताया कि सीबीआई उनका मोबाइल फोन भी जब्त करके ले गई है।
इधर, भूपेश बघेल समेत कांग्रेसियों पर छापेमारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से लेकर नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत तक की कड़ी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस ने इस छापों को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कल, 27 मार्च को प्रदेशभर में केंद्रीय एजेंसियों के पुतला दहन की घोषणा कर दी है। बुधवार को सुबह सीबीआई ने जैसे ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई निवास पर छापा मारा, कांग्रेसी दोनों जगह इकट्ठा होने लगे। प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता दोपहर 2 बजे भूपेश बघेल के आवास के सामने पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। जांच के दौरान भूपेश के निवास पर दोपहर में पहुंचे एक सीबीआई अफसर को भी उग्र कांग्रेसियों ने रोकने की कोशिश की। जांच पूरी करने के बाद बाहर निकले सीबीआई अफसरों का विरोध भी हुआ। इस छापे को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से लेकर कांग्रेस के कई राष्ट्रीय नेताओं ने सीबीआई के विरोध में पोस्ट की हैं। अध्यक्ष बैज ने एक बयान जारी कर कहा कि सीबीआई की रेड बदलने की भावना से तथा विपक्ष को दबाने की साजिश के तहत हुई है। पार्टी पूरी तरह भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के साथ खड़ी है।



