आज की खबर

छत्तीसगढ़ के 67 सौ युवाओं में चुने गए 680 अग्निवीर… सभी को सोमवार को सुबह 8.30 बजे बुलाया गया… अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्थित सेना भर्ती दफ्तर में ब्रीफिंग

रायगढ़ में तीन माह पहले, दिसंबर 2024 में अग्निवीर भर्ती रैली के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ से 680 युवाओं का अग्निवीर के रूप में चयन किया गया है। रायगढ़ रैली में 6726 युवाओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें 10 फीसदी का चयन अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन के रूप में किया गया है। भर्ती रैली के नतीजे ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

बता दें कि रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर के बीच अग्निवीर रैली हुई थी। इस रैली में सफल हुए सभी अग्निवीरों को 24 मार्च, सोमवार को सुबह 8.30 बजे नया रायपुर में क्रिकेट स्टेडियम स्थित सेना भर्ती दफ्तर में बुलाया गया है। वहां प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन होगा, जिसमें सफल प्रतिभागियों की उपस्थिति जरूरी है। इन सभी की देश के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटरों में ट्रेनिंग 1 मई से शुरू कर दी जाएगी। सभी चयनित अग्निवीर इसी साल भारतीय सेना में सेवाएं देने लगेंगे। इसी के साथ अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर डब्लूएमपी के नतीजे भी एक-दो दिन में आने की संभावना है। सेना भर्ती कार्यालय से जारी अधिकारिक बयान के मुताबिक इस बारे में अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय के लैंडलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। पत्र में यह भी कहा गया है कि भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार  पर किया जाता है, इसलिए दलालों से सावधान रहने की जरूरत है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button