शिवसेना ने रायपुर की सारी इकाइयां भंग कीं… प्रांतीय बैठक में दर्जनभर शिवसैनिकों को बाहर का रास्ता
छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रांत प्रमुख धनंजय सिंह परिहार तथा प्रदेश पदाधिकारियों ने रविवार, 23 मार्च को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक कर शिवसेना, युवा सेना, कामगार सेना और किसान सेना के रायपुर जिला-शहर संगठनों को भंग कर दिया है। इन संगठनों को भंग करने के साथ-साथ शिवसेना छत्तीसगढ़ ने दर्जनभर से ज्यादा नेताओं-कार्यकर्ताओं को निष्कासित भी कर दिया है। इस बैठक में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पांडे, महासचिव रेशमलाल जांगड़े और सुनील झा की मौजूदगी में कई शिवसैनिकों के निष्कासन पर मुहर लगाई गई। प्रांत प्रमुख धनंजय परिहार समेत सभी के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में निष्कासित शिवसैनिकों के नाम आशीष परिडा, किशन साहू, देवराज साहू, संजू साहू, नीरज साहू, नरेंद्र चंद्रवंशी, टोपेश्वर, अमर नायक, गिरिराज, जानी मोंगराज बताए गए हैं। संगठन के मुताबिक पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में इन्हें निकालने का फैसला लिया है। इस बैठक में प्रांत संगठन महामंत्री राजेश ठाकरे, कृष्णा यादव, संतोष शुक्ला, राधारमन पांडे, दिनेश ठाकुर, हिमांशु शर्मा, शिवराम केशरवानी, कमल सोनी, संतोष कौशल, कमलाकर यादव और मनीष तिवारी भी उपस्थित थे।



