पंचायत चुनाव : गांवों में वोटिंग शहरी चुनाव से ज़्यादा… रायपुर के आरंग-अभनपुर में 2 बजे तक 50% से ज़्यादा मतदान… बस्तर से सरगुजा तक सभी 53 ब्लॉक में शांति

जैसी की संभावना थी, छत्तीसगढ़ के गावों ने शहरों के मुक़ाबले अब तक अपनी सरकार चुनने के लिए हो रही वोटिंग में कहीं ज़्यादा उत्साह दिखाया है। प्रदेश के सभी संभागों के 53 ब्लॉक में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। सभी जगह दोपहर 2 बजे तक मतदान 50 प्रतिशत से ज़्यादा पोलिंग हो चुकी है और हर बूथ में अब भी वोट के लिए अच्छी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं। रायपुर के आरंग और अभनपुर इलाकों में अच्छी वोटिंग हुई है। जानकारों का अनुमान है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतपेटियां सील होने तक हर हाल में 70 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हो जाएगा।
पंचायत चुनाव में ऐसा पहली बार देखने में आया है कि बस्तर में नक्सलियों ने चुनाव का विरोध नहीं किया है। इस वजह से जंगलों के अंदरूनी गांवों में भी ठीक ठाक वोटिंग हो रही है। आला पुलिस अफसरों का मानना है कि बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले एक साल में फोर्स के 40 नए कैम्प खुले हैं। छह महीने से फोर्स बेहद आक्रामक है, यह उसका असर है। बस्तर से सरगुजा तक छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। रायपुर ज़िले में आरंग के मुक़ाबले अभनपुर में मतदान की रफ़्तार ज़्यादा है।