मौदहापारा फाइनल : शेख मुशीर को 2848 वोट… अनीस निज़ामी को 1478, भाजपा प्रत्याशी रक्सैल को 1477 वोट मिले… मुशीर ने अरशद के साथ निकाली विजय रैली, भारी भीड़

मौदहापारा पारा वार्ड के चुनाव में कांग्रेस के शेख मुशीर की 1359 वोटों से जीत की घोषणा के बाद अब हर प्रत्याशी को मिले वोटों का आंकड़ा भी सामने आ गया है।मौदहापारा में 6250 से ज़्यादा वोट पड़े थे, जिसमें से शेख़ मुशीर ने 2848 वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। निर्दलीय उम्मीदवार अनीस निजामी 1478 वोटों के साथ दूसरे और भाजपा के घनश्याम रक्सैल 1477 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं। वार्ड में नोटा के भी 12 वोट हैं। अन्य निर्दलीयों में चरणजीत सलूजा को 337 वोट मिले, बाकी के वोट दो अंकों में ही रहे।
जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद शाम को मौदहापारा में शेख मुशीर ने दिग्गज कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर के बेटे मोहम्मद अरशद के साथ विजय रैली निकाली। रैली वार्ड के सभी क्षेत्रों में गई, जहां लोगों ने आतिशबाजी और फूल मालाओं से मुशीर का अभिनंदन किया और बधाई दी। रैली रात तक चली, जिसमे वार्ड के गणमान्य नागरिक और युवा मौजूद थे।