आज की खबर
रायपुर फाइनल : मीनल चौबे डेढ़ लाख वोटों से जीतीं… वार्डों में भाजपा 60, कांग्रेस 7 और निर्दलीय 3… कौन जीता कौन हारा, देखिए लिस्ट

राजधानी रायपुर में मेयर का चुनाव भाजपा की मीनल चौबे ने 1.53 लाख वोटों से जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे को हराया। रायपुर में 5.30 लाख वोट पड़े थे और मेयर के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमे से 14 की ज़मानत जब्त हो गई है। रायपुर के 70 वार्डों के नतीजे भी घोषित हो गए हैं। भाजपा के उम्मीदवारों ने 60 वार्डों में जीत हासिल की है। कांग्रेस के 7 पार्षद जीतकर आए हैं जबकि तीन वार्डों में निर्दलीयों को सफलता मिली है।
वार्डों के फाइनल नतीजे यहां देखें








