महाकुंभ में पहुंची छत्तीसगढ़ सरकार… सीएम साय ने पत्नी कौशल्या, मंत्रियों के साथ लगाई आस्था की डुबकी… छत्तीसगढ़ मंडप में लिया सुविधाओं का जायजा

छत्तीसगढ़ सरकार बुधवार को सुबह प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी पत्नी कौशल्या साय के संग अरेल घाट के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। उनके साथ छत्तीसगढ़ के स्पीकर डा. रमन सिंह तथा प्रदेश के कई मंत्री-विधायक, जनप्रतिनिधि और सीएम साय के परिजन भी हैं। राज्यपाल रमेन डेका भी महाकुंभ में पहुंचे हुए हैं। कुंभ स्नान के बाद सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की। अभी वे प्रयागराज के छत्तीसगढ़ मंडप में पहुंच गए हैं, जहां सीएम के सचिव पी. दयानंद, सीपीआर डा. रवि मित्तल और डीपीआर अजय अग्रवाल तैनात हैं। सीएम साय छत्तीसगढ़ मंडप में सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं और वहां पहुंचे प्रदेश के श्रद्धालुओं से बातचीत भी कर रहे हैं।
सीएम साय लगभग पूरी छत्तीसगढ़ सरकार के साथ बुधवार को सुबह रायपुर से विमान से प्रयागराज रवाना हुए। वहां से सभी 5 इलेक्ट्रिक बसों से प्रयाग त्रिवेणी संगम पर पहुंचे। अरेल घाट पर पहुंचने के बाद सभी मोटरबोट से त्रिवेणी संगम पहुंचे और दोपहर करीब डेढ़ बजे आस्था की डुबकी लगाई। इससे पहले, सीएम साय ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा कि आज हम सबका सौभाग्य है कि महाकुंभ के त्रिवेणी संगम पर पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त होगा और इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। सीएम साय के साथ मौजूद टीम के सूत्रों ने बताया कि पुण्य स्नान के बाद सीएम साय छत्तीसगढ़ मंडप के लिए रवाना हो गए हैं। वहां काफी संख्या में छत्तीसगढ़ से कुंभ स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु मौजूद हैं और सीएम साय उनसे बातचीत कर रहे हैं। साथ ही, मंडप में सुविधाओं की निगरानी कर रहे अफसरों से व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कुंभ स्नान के बाद सीएम साय सभी जनप्रतिनिधियों और परिजन के साथ आज रात ही रायपुर पहुंच जाएंगे।