10 निगम, 49 नगरपालिका, 114 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों पर आज की रात भारी… कल सुबह 8 बजे से वोटिंग, ईवीएम पर दो बटन दबेंगे… अधिकांश बूथ वहीं जहां विस चुनाव में गए थे

छत्तीसगढ़ में मंगलवार, 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए सोमवार को दोपहर से मतदान दलों को ईवीएम तथा अन्य मतदान सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है। प्रदेश में रायपुर समेत 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों में महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम तक चलेगी। ऐसा पहली बार होगा, जब ईवीएम पर हर वोटर को एक बटन मेयर-अध्यक्ष के लिए और दूसरा पार्षद के लिए दबाना होगा। दोनों बटन दबाने के बाद ही प्रक्रिया पूरी होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर के लिए 15 कार्ड मान्य किए हैं। इनमें वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और मजदूर कार्ड तक हर वो सरकारी कार्ड चलेंगे, जिनमें वोटर का फोटो है, जो उसकी पहचान कराता है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेशभर में 5992 बूथ बनाए हैं। आपकी आसानी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनाव में जहां वोट डालने गए थे, इस बार भी अधिकांशतया उन्हीं बूथ पर आपको वोट देना है।
तकरीबन हर जगह पुलिस ने आज की रात पैसा, शराब या दूसरी चीजें बंटने से रोकने के लिए तैयारी की है। प्रत्याशियों ने भी एक-दूसरे का सामान नहीं बंटने देने के लिए भी टीमें बना रखी हैं। कांग्रेस-भाजपा ही नहीं बल्कि निर्दलियों ने भी इस पर निगरानी रखने के लिए टीमें बनाई हैं। अधिकांश प्रमुख प्रत्याशियों ने आज शाम से अपने मतदाताओं को गिफ्ट देने के इंतजाम कर रखे हैं और बांटना भी शुरू कर दिया है। कहीं कोई बड़ी खेप नहीं पकड़ी गई है। एक जगह मतदाताओं ने नोटों के लिफाफों का खुलासा किया और एक प्रत्याशी पर आरोप लगाया, लेकिन प्रत्याशी की ओर से ऐसा कोई भी लिफाफा बांटने से न केवल इंकार किया गया, बल्कि यह आरोप भी लगाया गया कि प्रतिद्वंद्वी ने उन्हें बदनाम करने की साजिश करते हुए यह खेल रचा। कुल मिलाकर, बांटने-बंटवाने के मामले में कुछ भी साबित नहीं होने वाला है, फिर भी पुलिस तैनात है।
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के लिए मतदान सामग्री का वितरण जिला मुख्यालयों में कलेक्टरों की मौजूदगी में चल रहा है। जैसे, रायपुर में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों की ईवीएम तथा मतदान सामग्री का वितरण यहां के कलेक्टर की उपस्थिति में सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज से हो रहा है। इस खबर के लिखे जाने तक बाहर के ज्यादातर दल रवाना हो चुके हैं। अन्य जिलों में दूरदराज या जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को सुबह से बूथ के लिए रवाना करने का सिलसिला शुरू हो गया था। हालांकि नगरीय निकायों में मतदान दलों का आना-जाना बहुत मुश्किल नहीं है, क्योंकि तकरीबन हर बड़े-छोटे शहर के लिए मुख्यालय से ठीक-ठाक रोड कनेक्टिविटी है। कल मतदान के बाद रात 8 बजे से मतदान दलों का जिला मुख्यालयों में पहुंचना शुरू हो जाएगा।