आज की खबर

रायपुर जेल में लेडी डान के पति की पिटाई, असिस्टेंट जेलर और दो सिपाही सस्पेंड

रायपुर जेल से अहम खबर यह आई है कि जेल सुप्रिंटेंडेंट ने एक असिस्टेंट जेल गायकवाड़ तथा दो सिपाहियों पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे को सस्पेंड कर दिया है। तीनों के खिलाफ यह एक्शन बंदियों से दुर्व्यवहार तथा ड्यूटी में लापरवाही की वजह से किया गया है। जानकारों के मुताबिक तीनों पर रायपुर में लेडी डान के नाम से चर्चित महिला के पति की जेल में पिटाई करने की वजह से यह एक्शन हुआ है। मारपीट बुधवार को जेल में हुई थी। पिटाई की वजह से युवक घायल हुआ था, इसलिए खबरें जेल की चारदीवारी से बाहर आ गई थीं। मारपीट का आरोप इन तीनों पर ही लगा था। मारपीट क्यों हुई थी, इसकी वजह पता नहीं है लेकिन सूत्रों का कहना है कि असिस्टेंट जेलर और इन जेल सिपाहियों पर बंदियों से दुर्व्यवहार के आरोप पूर्व में भी लगे हैं।

जेल में बदमाश किस्म के बंदियों का हतोत्साहित करनेवाली कार्रवाइयों पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन डीजी हिमांशु गुप्ता के आने के बाद से मारपीट के मामलों में जेल प्रशासन सख्त हो गया है। अफसरों-कर्मचारियों को चेतावनी जारी की गई थी कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। निलंबन जैसा एक्शन उच्चस्तर से आए निर्देश के आधार पर लिया गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि सरकारी अमले पर इस तरह के आरोप लगने पर आगे और सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button