आज की खबर

कांग्रेस का जन घोषणापत्रः श्रद्धांजलि योजना की राशि 5 हजार रुपए… स्कूल-कालेजों में फ्री सैनेटरी पैड… सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को धारणापत्र

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने बुधवार को सुबह राजधानी रायपुर समेत सभी प्रमुख शहरों में जन-घोषणापत्र जारी कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर में, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मनेन्द्रगढ़ में, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कवर्धा में तथा पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर में जन घोषणापत्र जारी किया है। इसके अलावा अलग-अलग शहरों में प्रमुख नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में कांग्रेस ने शहरों में रहनेवाले आम लोगों से 39 वादे किए हैं। इनमें कुछ वादे रियायतों और कुछ सुविधाओं से जुड़े हैं।

कांग्रेस ने जनघोषणापत्र में शहरी महिलाओं और युवतियों की सुविधाओं पर फोकस किया है। पार्टी ने घाट-तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम तथा शहर के बाजारों में महिला टायलेट बनाने की घोषणा की है। यही नहीं, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस के सामंजस्य से सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा कि श्रद्धांजलि राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000 रूपए से बढ़ाकर 5000 रूपए दिए जाएंगे। सम्पत्तिकर, समेकित कर एवं जल उपभोक्ता शुल्क के घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी। समय पर टैक्स पटाने वालों को विशेष छूट भी मिलेगी। हर निकाय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी खोली जाएंगी। शहरों में आम लोगों को दतशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क दिया जाएगा। बेटी की शादी के लिए सभी शहरों में सामुदायिक भवन निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

कांग्रेस ने अपने जनघोषणापत्र में वादा किया कि सरकारी भूमि पर काबिज भूमिहीन लोगों को भूमि धारणा अधिकार दिया जाएगा। सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण होगा। स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकिन देंगे।  जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टिफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगी।  सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे। सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिये हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा। कांग्रेस ने हर वार्ड में सुनियोजित सब्जी बाजार बनाने का वादा भी अपने जनघोषणापत्र में किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button