आज की खबर

नेता प्रतिपक्ष महंत का बयान- बाबा के नेतृत्व की बात नहीं कही, पार्टी में सामूहिक नेतृत्व तय… अंबिकापुर के प्रचार में बाबा की तारीफ न करता तो क्या बुराई करता ?

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव की तरफ से मंगलवार को दोपहर में बयान आया था कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तथा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक डा. चरणदास महंत ने अंबिकापुर क्षेत्र में प्रचार के दौरान अपने भाषण में ये कह दिया है कि छत्तीसगढ़ में अगला विधानसभा चुनाव बाबा (टीएस सिंहदेव) के नेतृत्व में होगा। इस पर डा. महंत की कड़ी प्रतिक्रिया आ गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए डा. महंत ने कहा कि अंबिकापुर में उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। बल्कि वे तो सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात करते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर मैं अंबिकापुर क्षेत्र में प्रचार कर रहा हूं, तो जाहिर है कि टीएस सिंहदेव को उत्साहित करने की बात ही कहूंगा। क्या मुझे उनके क्षेत्र में चुनाव हारने का आरोप लगाना चाहिए…। उन्होंने किरण सिंह देव पर भी टिप्पणी की कि जैसे ही माइक हाथ में आता है, लोग बिना सोचे-समझे बयान देने लगते हैं। भाजपा की ओर से हमेशा ही भूपेश बघेल को किनारे करने वाले सवाल क्यों उठाए जाते हैं। डा. महंत ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है, ऐसा नहीं होना चाहिए। यह बात तो पहले भी तय थी कि पूरा प्रदेश सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। बहरहाल, भाजपा अध्यक्ष किरण देव के बयान पर कांग्रेस खामोश है। एक वरिष्ठ नेता ने द स्तम्भ से कहा कि भाजपा की ओर से यह बात डा. महंत की ओर से कहने की बात आई है, इसीलिए स्थिति डा. महंत ने क्लीयर की है। विपक्ष के इस तरह के स्तरहीन बयानों को गंभीरता से लेने को पार्टी उचित नहीं मानती।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button