आज की खबर

केंद्रीय गृहमंत्री शाह गुरुवार को आएंगे… डोंगरगढ़ चंद्रगिरी तीर्थ के महायज्ञ शामिल होंगे… रायपुर में सीएम साय, सीएस-डीजीपी के साथ बैठक संभव

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार, 6 फरवरी को सुबह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। गृहमंत्री शाह चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में होने वाले विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, लेकिन उनके दौरे की सूचना से साय सरकार अलर्ट हो गई है। दिल्ली से अभी अमित शाह के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक डोंगरगढ़ के साथ-साथ वे कुछ घंटे राजधानी रायपुर में भी रुकेंगे। यहां वे सीएम विष्णुदेव साय, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और नए डीजीपी अरुणदेव गौतम के साथ प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और बस्तर में नक्सल आपरेशंस पर मंथन कर सकते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली से फिलहाल जो कार्यक्रम जारी हुआ है, उसके मुताबिक अमित शाह 6 फरवरी को राजनांदगांव जाएंगे। वहां से वे चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ रवाना होंगे और वहां दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंचेंगे। डोंगरगढ़ में वे आचार्य विद्यासागर मुनि के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव तथा सिद्धचक्र विधान विश्वशांति महायज्ञ में शामिल होंगे। समझा जा रहा है कि डोंगरगढ़ में दो-तीन घंटे रुकने के बाद गृहमंत्री शाह सीधे रायपुर आ सकते हैं। यहां वे उच्चस्तरीय बैठक लेकर समीक्षा कर सकते हैं, जिसमें सीएम साय के साथ-साथ अन्य आला अफसरों के शामिल होने की संभावना है। यह अभी फाइनल नहीं है, फिर भी सीएम साय ने सभी मंत्रियों और आला अफसरों को तैयारी में रहने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि वे रात में रायपुर से ही नई दिल्ली रवाना होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button