आज की खबर

Air Connectivity : रायपुर से झारसुगुड़ा होकर हैदराबाद की नई फ्लाइट 8 फरवरी से… कंपनी ने एयरपोर्ट पर दफ्तर खोला… एटीआर एक ही दिन में करेगा जाना-आना

डोमेस्टिक कनेक्ट के मामले में तेजी से विस्तार कर रहे राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक और फ्लाइट 8 फरवरी से शुरू हो रही है, जो रायपुर को ओड़िशा के झारसुगुड़ा और फिर हैदराबाद से सीधे कनेक्ट कर देगी। रायपुर में ओड़िशा से संबंध रखनेवाले कारोबारी तथा अन्य पैसेंजर बड़ी संख्या में हैं, जिनके लिए झारसुगुड़ा की डायरेक्ट फ्लाइट बहुत फायदेमंद हो सकती है। फ्लाइट रायपुर से झारसुगुड़ा होकर हैदराबाद जाएगी और उसी दिन हैदराबाद से झारसुगुड़ा होती हुई रात तक रायपुर में लैंड करेगी। इस तरह, यहां से झारसुगुड़ा जाने वालों को वहां छोटा-मोटा काम निपटाने के लिए तीन चार घंटे में मिल जाएंगे और रात कर उसी फ्लाइट से वापस रायपुर भी आया जा सकेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट का संचालन स्टार एयर नाम की कंपनी करेगी। इस कंपनी ने रायपुर एयरपोर्ट में अपना दफ्तर खोलने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस फ्लाइट में एटीआर विमान का इस्तेमाल करेगी। यह 72 सीटर विमान ठीक वैसा ही रहेगा, जैसा पिछले कई वर्षों से भोपाल के लिए चल रहा है। जानकारों के मुताबिक कंपनी ने रायपुर से झारसुगुड़ा के लिए पैसेंजर्स की संख्या का सर्वे कर लिया है। यही नहीं, झारसुगुड़ा से हैदराबाद के पैसेंजर्स का सर्वे भी किया गया है और माना जा रहा है कि यह फ्लाइट कभी भी खाली नहीं चलेगी। रायपुर-झारसुगुड़ा-हैदराबाद फ्लाइट का शिड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह सुबह रायपुर से उड़ान भरेगी और झारसुगुड़ा से सनलाइट में उड़कर अंधेरा होने तक रायपुर में लैंड कर जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button