आज की खबर

मोमिनपारा गौमांस मामले में 6 लोग गिरफ्तार… इनमें चार वहीं, दो अन्य मोहल्लों के… धनेली से काटकर लाने का खुलासा

राजधानी रायपुर के मोमिनपारा के एक मकान में बुधवार को आधी रात गौमांस मिलने के बाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तुरंत बनाई गई पुलिस की विशेष टीम ने रातभर जांच की। इस जांच में गौमांस लाने और बिक्री में छह लोग शामिल मिले, जिन्हें गुरुवार को दोपहर तक छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में मोमिनपारा से खुर्शीद अली, मुन्तजिर हैदर, अशफाक अली और अरमान हैदर हैं। पुलिस ने बताया कि चारों एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा मौदहापारा से समीर मंडल और बिलाल नगर से इरशाद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह बात साफ हो गई है कि बिलासपुर रोड पर धनेली से काटकर बीफ मोमिनपारा लाया गया था। आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 325 बीएनएस और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 का अपराध दर्ज किया गया है। वकीलों ने बताया कि यह धाराएं गंभीर हैं और जल्दी जमानत भी मुश्किल है। पुलिस इस मामले में फारवर्ड-बैकवर्ड लिंक तलाश रही है, ताकि यह पता चल सके कि काम इन्हीं लोगों का था, या फिर आर्गेनाइज्ड तरीके से किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए गौमांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से मवेशियों को बांधने वाली नायलोन की रस्सियां, लकड़ी के कुंदे, तराजू, किलो बाट, मांस काटने वाले चार बड़े चापर तथा मौके से बिक्री के ढाई हजार रुपए भी बरामद किए हैं। जिस वक्त पुलिस ने छापा मारकर गौमांस बरामद किया, समीर वहीं खड़ा था। उससे कड़ाई से पूछताछ तथा जांच के दौरान शेष आरोपियों के इस मामले में संलिप्त रहने का पता चला। फिलहाल सभी से पूछताछ चल रही है। फारवर्ड बैकवर्ड लिंक नहीं मिलने की दशा में सभी को कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button