अब “धारक को…रुपए अदा करने का वचन” देंगे संजय मल्होत्रा… रिजर्व बैंक के गवर्नर बने आईआईटियन… पीएम मोदी के पसंदीदा आईएएस
आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट तथा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अफसर संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक के नए गवर्नर बनाए गए हैं। वे मौजूदा रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 10 दिसंबर, मंगलवार को खत्म हो रहा है। मलहोत्रा 11 दिसंबर को शपथ लेंगे। मलहोत्रा के बारे में खास बात ये है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा अफसरों में से एक माने जाते हैं। उन्हें केंद्र सरकार में अक्टूबर 2022 में रेवेन्यू डिपार्टमेंट में पदस्थ किया गया था। इस बार का केंद्रीय बजट बनाने में संजय मल्होत्रा की केंद्रीय भूमिका थी।
रिजर्व बैंक के गवर्नर की भूमिका आम लोगों के लिए इतनी है कि हर नोट में उनके दस्तखत के साथ वचन दिया गया होता है कि जितने का नोट है, देश-दुनिया में उतनी रकम अदा की जाएगी। जबकि फाइनेंशियल पालिसी मेकिंग में रिजर्व बैंक की भूमिका बेहद अहम होती है। आपको अगर नोटबंदी याद होगी, तो इसमें मुख्य भूमिका में रिजर्व बैंक ही था। बहरहाल, संजय मल्होत्रा के बारे में बता दें कि उन्हों ने आईआईटी कानपुर के बाद प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पब्लिक पालिसी में मास्टर्स डिग्री ली है। इसके बाद वे यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बने। तीन दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और साइंस से जुड़े विभागों में सेवाएं दीं। इसी आधार पर केंद्र सरकार ने उन्हें बुलाया। थोड़े समय में वे पीएम मोदी के पसंदीदा नौकरशाहों में शामिल हो गए। इसलिए उन्हें 2024 का बजट तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई। वे केंद्र सरकार में वित्तीय सेवा विभाग ममें सचिव तथा सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी भी रह चुके हैं। एक आईआईटियन के रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने के बाद पूरे देश के आईआईटियंस और इंजीनियर्स की नजर संजय मल्होत्रा के परफार्मेंस पर है।