आज की खबर
प्लेन में बम की झूठी सूचना… रायपुर पुलिस ने नागपुर के पैसेंजर अनिमेष को किया गिरफ्तार… अदालत में पेश
नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के जिस विमान की बम की सूचना के कारण गुरुवार को सुबह रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी, वह विमान के ही एक यात्री ने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को दी थी। अनिमेष मंडल नाम का यह पैसेंजर नागपुर का रहनेवाला है। उसने विमान के टेकआफ के बाद क्रू मेंबर्स को सूत्रों के हवाले से बताया कि विमान में बम है, जिस वजह से विमान को रायपुर में उतारना पड़ा। क्रू मेंबर्स के बयान के आधार पर रायपुर पुलिस ने एयरपोर्ट को पर ही पैसेंजर अनिमेष को विमान से उतारकर गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के लिए रायपुर की अदालत में पेस कर दिया गया।
रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह माना पुलिस को रायपुर एयरपोर्ट के एटीसी (एयर ट्राफिक कन्ट्रोल) से सूचना मिली कि नागपुर से टेकआफ करनेवाली इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। इस आधार पर तुरंत माना सीएसपी लंबोदर पटेल और टीआई भावेश गौतम को एयरपोर्ट भेजा गया। इस विमान को नियमानुसार सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम ने पूरी तरह चेक किया। यही नहीं, क्रू मेंबर्स से पूछताछ की, तब पता चला कि सूचना अनिमेष मंडल नाम के पैसेंजर ने दी थी। विमान में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद पैसेंजर अनिमेष से पूछताछ की गई। पुलिस ने इसका ब्योरा नहीं दिया। सिर्फ यही बताया कि आरोपी को बीएनएस की धारा 351(4) तथा विमानन सुरक्षा अधिनियम 1982 की धारा 3(1)(घ) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उससे माना थाने में पूछताछ की गई, फिर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के लिए अदालत में पेश कर दिया गया।