IAS Posting: संजीव पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी… राजेंद्र कटारा को बलरामपुर कलेक्टर बनाया… प्रियंका शुक्ला की स्वास्थ्य विभाग में वापसी
छत्तीसगढ़ शासन ने गुरुवार को आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों के प्रभार बदल दिए हैं। आईएएस संजीव झा को पाठ्य पुस्तक निगम का नया एमडी बनाया गया है। अभी पापुनि के एमडी का प्रभार आईएएस राजेंद्र कटारा के पास था। उन्हें बलरामपुर-रामानुजगंज का कलेक्टरग बनाया गया है। इसी तरह, अरसे बाद आईएएस डा. प्रियंका शुक्ला की स्वास्थ्य विभाग में वापसी हुई है। उन्हें हेल्थ कमिश्नर सह डायरेक्टर के पद पर पदस्थ करते हुए स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का पदभार भी सौंपा गया है। यह पद फिलहाल आईएएस चंदन कुमार देख रहे थे। इसी तरह, आईएएस रिमिजियुस एक्का अब नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव होंगे। आईएएस दिव्या उमेश मिश्रा साक्षरता मिशन की संचालक बनाई गई हैं। आईएएस जगदीश सोनकर को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का मिशन संचालक पदस्थ किया गया है। आईएएस रितुराज रघुवंशी तकनीकी शिक्षा के संचालक नियुक्त किए गए हैं। आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश गुरुवार को ही जारी किए गए हैं।
किन अफसरों को कौन सा प्रभार… सूची में देखिए