बेमेतरा एसडीएम और होमगार्ड को एसीबी ने रिश्वत में रंगे हाथों पकड़ा… डायवर्सन का 20 हजार में सौदा, 10 हजार लेकर फंसे
बेमेतरा से बड़ी खबर यह आई है कि साजा के एसडीएम टेकराम माहेश्वरी और सहयोगी होमगार्ड गौकरण सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को दोपहर एसडीएम दफ्तर में ही छापा मारकर रिश्वत के 10 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने एसडीएम माहेश्वरी के घर में छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। देवकर तहसील में भठगांव के एक दिव्यांग से जमीन के डायवर्सन के नाम पर कथित तौर पर एसडीएम की ओर से 1 लाख रुपए मांगे गए थे। किसी तरह मोलभाव करके 20 हजार रुपए में सौदा पटा, जिसमें से बतौर एडवांस 10 हजार रुपए ले लिए गए थे।
एसीबी अफसरों के मुताबिक दिव्यांग की मां के नाम पर गांव में एक जमीन है। इसके डायवर्सन के लिए एसडीएम से एनओसी चाहिए थी। वह इसीलिए साजा एसडीएम के दफ्तर पहुंचा था। उससे डायवर्सन की एनओसी के लिए पहले एक लाख रुपए की मांग की गई। उसने असमर्थता जताई, तब बात 20 हजार रुपए में सेट हुई। युवक ने 10 हजार देने के बाद एसीबी में शिकायत कर दी। एसीबी ने जांच के बाद मामला सही पाया। गुरुवार को दोपहर रंग लगे हुए 10 हजार रुपए के नोटों के साथ युवक को भेजा गया। जैसे ही युवक पैसे देने लगा, एसीबी अफसर चेंबर में दाखिल हुए और एसडीएम माहेश्वरी तथा सहयोगी होमगार्ड गौकरण को दबोच लिया। दोनों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार किया गया, इस बीच एक टीम ने एसडीएम माहेश्वरी के घर में धावा बोलकर जांच शुरू कर दी। घर से क्या मिला, अभी इसकी सूचना नहीं आई है। एसीबी टीम बेमेतरा में ही है और कार्रवाई पूरी की जा रही है।