पंडरी मार्केट की ज्वेलरी शाप में आधी रात भीषण आग, लगी हुई तीन और दुकानें राख
पंडरी मार्केट में शुक्रवार को नाकोड़ा ज्वेलर्स में आग लगी और इसने लगी हुई तीन और दुकानों को चपेट में ले लिया। लोगों ने रात 12 बजे आग देखी और थोड़ी देर में यह इतनी भीषण हो गई कि एक किमी दूर से भी लपटें और धुआं नजर आया। जब तक फायर ब्रिगेट आग पर काबू पाती, चार दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। नुकसान का आंकलन चल रहा है। फायर ब्रिगेड तथा पुलिस के मुताबिक आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
आसपास के लोगों का कहना है कि सबसे पहले ज्वेलरी शाप में ही आग नजर आई थी। इससे लगी हुई दो-तीन दुकानों को आग ने बाद में चपेट में लिया। आग बाजार में फैलने की आशंका से रात में ही आसपास के कारोबारी इकट्ठा हो गए थे। फायर गाड़ियों को आग बुझाने में समय लगा। ज्वेलरी शाप का पूरा सामान जल चुका है और सोने के कारोबारियों का कहना है कि ज्वेलरी मेल्ट भी हुई होगी। आग शार्ट सर्किट से लगी या पटाखों से, अभी यह स्पष्ट नहीं है।