दक्षिण में चुनावी घोषणा होते ही रण में उतरे सांसद बृजमोहन… कहा- इस विधानसभा की जिम्मेदारी मेरी… नौंवी बार भी जीतेंगे
रायपुर दक्षिण से 8 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके सांसद बृजमोहन अग्रवाल उपचुनाव की घोषणा होते ही दक्षिण के चुनावी समर में उतर गए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर लाना मेरी जिम्मेदारी है। जो जीतेंगे वे अधिकृत तौर पर विधायक रहेंगे। इस क्षेत्र के लोगों से 35 साल से मेरा बतौर विधायक जुड़ाव रहा है और वह बना रहेगा। बृजमोहन यहां अनधिकृत विधायक के तौर पर क्षेत्र के सभी मतदाताओं के साथ हमेशा बना रहूंगा। जब तक जिऊंगा, दक्षिण विधानसभा के विकास के लिए काम करता रहूंगा और यहां के लोगों से जुड़ा रहूंगा। क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं, पिछले 35 साल से इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिल रहे स्नेह के कारण हूं।
इस तरह, बृजमोहन अग्रवाल ने साफ कर दिया है कि रायपुर दक्षिण सीट पर विरोधी दल के उम्मीदवारों को उनकी चुनौती का सामना इस बार भी करना पड़ेगा, भले ही वे सीट छोड़कर सांसद बन चुके हों। भाजपा ही नहीं, छत्तीसगढ़ के राजनैतिक हल्के में बृजमोहन अग्रवाल का चुनावी प्रबंधन के सबसे माहिर दो-तीन नेताओं में गिना जाता है। पार्टी ने समय-समय पर उन्हें चुनाव की जो भी जिम्मेदारियां दी हैं, बृजमोहन उसमें खरे उतरे हैं। इसलिए यह संभावना भी हो सकती है कि रायपुर दक्षिण के मुख्य चुनाव संचालक सांसद बृजमोहन को ही बनाया जाए, या फिर भाजपा यहां बृजमोहन के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ सकती है। एक चर्चा यह भी है कि रायपुर दक्षिण से भाजपा का टिकट बृजमोहन अग्रवाल के ही करीबी को इस उम्मीद के साथ दिया जा सकता है कि वे घोषित प्रत्याशी को जिताकर लाएंगे। हालांकि इस बारे में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है, सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन का असर दिख रहा है, इसलिए रायपुर दक्षिण के लोग डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताते हुए ही मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि रायपुर के राजधानी के रूप में विकास के लिए शहर की जनता ने विधानसभा में यहां की चारों सीटों पर भाजपा को जिताया था और फिर से रायपुर दक्षिण के लोग चौथी सीट को दोबारा हमारी झोली में डालेंगे।