बाबा सिद्दीकी की हत्या में लारेंस गैंग, यूपी-हरियाणा के शूटर… सलमान को सुरक्षा और बढ़ी… लोस चुनाव में रायपुर में थे बाबा
मुंबई के चर्चित नेता, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री तथा सलमान खान और सुनील दत्त परिवार समेत कई फिल्म स्टार्स के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर कहा कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, हम उसके खिलाफ हैं। लारेंस गैंग की दोबारा धमकी के बाद सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बाबा सिद्दीकी का फ्यूनरल राजकीय सम्मान के साथ करने का ऐलान किया है। इस हत्याकांड में दो संदिग्ध शूटर गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जो यूपी और हरियाणा के हैं। मुंबई पुलिस तीसरे शूटर तथा वारदात के हैंडलर के काफी करीब पहुंच गई है। बाबा सिद्दीकी के बारे में आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान वे रायपुर में थे और यहां उनके राजनैतिक संबंध भी थे।
फिल्म स्टार्स के इलाके बांद्रा पश्चिम से तीन बार के विधायक तथा म्हाडा के पूर्व चेयरमैन बाबा सिद्दीकी ने कुछ अरसा पहले मुंबई पुलिस को सूचित किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इसकी जांच के बाद मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। बाबा सिद्दीकी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुनील दत्त तथा बेटी प्रिया दत्त के बहुत विश्वसनीय माने जाते थे। छात्र राजनीति से कांग्रेस से जुड़े बाबा ने करीब 48 साल बाद इसी साल अजित पवार की एनसीपी ज्वाइन की थी और इसी पार्टी से बांद्रा पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। अपने कार्यालय में बाबा अपने बेटे जीशान के साथ इसी विचार-विमर्श के बाद अपने दफ्तर से बाहर निकले और उन्हें गोली मार दी गई।
बाबा की 25 दिन से रेकी कर रहे थे हमलावर
मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी के हमलावर 25 दिन से रेकी कर रहे थे। तीन शूटर की बात आ रही है, जिसमें दो पकड़े गए हैं और तीसरे की यूपी में ही तलाश शुरू कर दी गई है। शूटरों को पकड़ने के बाद मुंबई पुलिस ने लारेंस विश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जाहिर करते हुए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी, इसके कुछ घंटे बाद लारेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। लारेंस गैंग की पोस्ट से फिलहाल यही समझा जा रहा है कि बाबा को सलमान से दोस्ती की वजह से मारा गया, लेकिन मुंबई पुलिस इसे स्वीकार नहीं कर रही है। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने इस हत्याकांड को बहुत गंभीरता से लिया है, इसलिए मुंबई पुलिस के टाप आफिशियल इस मामले की जांच में जुटे हैं।