आज की खबर

रायपुर समेत अधिकांश सरकारी मेडिकल कालेजों के डीन बदले… डा. विवेक चौधरी रायपुर के डीन बनाए गए… देखिए लिस्ट

राज्य शासन ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए छत्तीसगढ़ के अधिकांश सरकारी मेडिकल कालेजों के डीन बदल दिए हैं।  रायपुर मेडिकल कालेज की कमान डा. विवेक चौधरी को सौंपी गई है। डा. यूएस पैकरा को छत्तीसगढ़ के नए डीएमई का प्रभार सौंपा गया है। यही नहीं, शासन ने अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक को भी बदल दिया है। अब डा. एसबीएस नेताम की जगह डा. संतोष सोनकर अंबेडकर अस्पताल के नए अधीक्षक होंगे।

रायपुर मेडिकल कालेज के नए डीन डा. विवेक चौधरी अब तक कैंसर रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर थे। कैंसर के मामले में इलाज को लेकर उनकी ख्याति मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र तक है। डा. चौधरी अंबेडकर अस्पताल के लंबे समय तक अधीक्षक रहे हैं और इस दौरान अस्पताल ने गरीबों के इलाज के मामले में खासी प्रतिष्ठा अर्जित की थी। वे काफी सीनियर हैं, इसलिए शासन ने उन्हें प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज के डीन की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा प्रदेशभर के कई कालेजों के डीन तथा कुछ सरकारी अस्पतालों के अधीक्षक बदल दिए गए हैं।

डीन तथा अधीक्षकों की नई पदस्थापनाएं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button