कुंभ से पहले धर्मनगरी राजिम को जगमगाने की पहल… 35 किमी लाइनें खींचकर दोगुनी ताकत से होगी बिजली सप्लाई
सीएम विष्णुदेव साय और चेयरमैन पी दयानंद की पहल पर जुटे बिजली इंजीनियर
छत्तीसगढ़ में कुंभ के लिए मशहूर तथा रायपुर के करीब की धर्मनगरी राजिम को आने वाले कुम्भ से पहले ही जगमगाने की तैयारी है। सीएम विष्णुदेव साय और बिजली कंपनी के चेयरमैन आईएएस पी दयानंद के निर्देश पर इंजीनियरों ने राजिम के ट्रांसफर की ताकत लगभग दोगुनी करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए 35 किमी लंबी बिजली लाइन बिछाई जाएगी और ट्रांसफार्मर इंस्टाल होंगे। इससे राजिम बिजली सब स्टेशन की ताकत 132 किलोवाट से बढ़कर 220 किलोवाट हो जाएगी। यह काम जनवरी-फरवरी से पहले पूरा करने का टारगेट है, ताकि कुंभ से पहले कुंभ मेलास्थल समेत पूरे राजिम को क्वालिटी तथा लगातार बिजली दी जा सके। सब स्टेशन की ताकत बढ़ने का फायदा किसानों को भी होगा, क्योंकि उनके लिए मौजूदा सप्लाई सिस्टम खेती-किसानी के सीजन में बढ़े लोड की वजह अपर्याप्त हो रहा है।
ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी राजेश शुक्ला ने हाल में अफसरों के साथ राजिम का दौरा कर वहां की जरूरतें, सप्लाई की स्थिति तथा सब स्टेशन को ताकतवर बनाने वाले कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस पूरे काम में तकरीबन 82 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है। दरअसल राजिम और आसपास के लिए अभी गुरूर (बालोद), परसवानी (महासमुंद) एवं सरायपाली सब स्टेशनों से बिजली सप्लाई की जा रही है। सर्दियां खत्म होते ही राजिम में लोड में वृद्धि हो जाती है और बिजली सप्लाई की क्वालिटी तथा कंट्यूनिटी प्रभावित होती है. इसीलिए राजिम के सब स्टेशन को 220 किलोवाट में तब्दील किया जा रहा है। इसके लिए दो बड़े ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं, जो राजिम पहुंचा दिए गए हैं। साथ ही 35 किमी की डबल सर्किट लाइन बिछाने का काम भी जारी है। राजिम में निरीक्षण के दौरान एमडी शुक्ला के साथ ईडी केएस मनोठिया, आरसी अग्रवाल, डीके तुली, जी आनंद राव, एडिशनल सीई चंद्रकला गिडवानी, एसई वीए देशमुख, राजेंद्र राठौर, आरकेतिवारी, करुणेश यादव, यूआर मिर्चे, ईई प्रत्युष अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, दीपक आहार, उमाकांत यादव एवं प्रोबल मित्रा उपस्थित थे।