आज की खबर
रायपुर पुलिस के कड़े तेवर… एक रात के अभियान में 60 बदमाश पकड़े… इनसे मिले 25 चाकू, गुप्तियां और फाइटर
![](https://thestambh.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot-726.png)
कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय से मिले गाइडेंस के बाद रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह समेत पूरे जिले की पुलिस के तेवर बदले हुए हैं। राजधानी में 10 टीमों ने गुरुवार को रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ 8 घंटे के अभियान में शहर में अलग-अलग जगहों से 60 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से 25 बदमाशों के पास बड़े-छोटे चाकू निकल गए। कुछ बदमाशों के पास तेज धार कैंचियां और कुछ के पास पंजे में लगाने वाले फाइटर भी मिले। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ही इन सभी टीमों को लीड किया और सुबह 5 बजे तक शहर में अलग-अलग जगह पहुंचे। उन्होंने द स्तंभ से कहा कि हर बड़े आयोजन में स्पेशल टीमें बनाई जाएंगी, जिनका काम केवल बदमाशों पर नजर और तलाशी लेना होगा।
रायपुर में गुरुवार रात विसर्जन झांकियों के सुरक्षा इंतजाम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भीड़ में सघन तलाशी की रणनीति बनाई थी, जो कामयाब रही। एसएसपी ने उत्सव को इंसीडेंट फ्री एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए थाने-चौकियां एवं क्राइम ब्रांच को मिलाकर 10 विशेष टीमें गठित की गईं। इनका काम उत्सव के दौरान शहर के चौक-चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों, गलियों तथा अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों पर निगरानी करना था। इन्हीं विशेष टीमों ने संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर नजर रखी और तलाशी ली। पुलाशी में अधिकांश संदिग्ध लोगों की जेब से चाकू, रेजर ब्लेड, पेंचकस, चाकूनुमा रिंग, कैंचियां या पंजे में पहननेवाले मैटल के फाइटर निकल गए। अलग-अलग थानों में नाबालिगों समेत 60 से ज्यादा लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। पुरानी बस्ती, गोलबाजार, कोतवाली एवं मौदहापारा में आर्म्स एक्ट तथा आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।