सीएम साय ने जनदर्शन में सबकी समस्याएं सुनीं… मौके पर हल निकाला, जरूरतमंदों की मदद की और जीत लिया दिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास पर जनदर्शन में आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं का निराकरण किया या इस दिशा में कार्रवाई शुरू करवाकर सबका दिल जीत लिया। जनदर्शन में इस बार ऐसी व्यवस्था की गई थी कि गुहार लेकर आया कोई भी व्यक्ति सीएम साय से मिले बिना नहीं लौटे, और ऐसा ही हुआ। हर किसी को सीएम हाउस में आसानी से प्रवेश दिया गया। भीतर चाय-नाश्ते का इंतजाम भी किया गया। अपने चिरपरिचित अंदाज में सीएम साय जनदर्शन में लोगों की भीड़ के बीच पहुंचे और एक-एक व्यक्ति से बात कर उनकी समस्याएं सुनने का सिलसिला शुरू किया, जो दो घंटे तक चला। इस दौरान उन्होंने प्रदेशभर से आए लोगों की इलाज में मदद की, मोटराइज्ड ट्राइसिकल बांटी और पढ़ाई के लिए भी मदद की।
सीएम साय ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि जनदर्शन में आने वाले किसी भी व्यक्ति को उन तक पहुंचने में किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके बाद सीएम के सचिव पी दयानंद तथा राहुल भगत समेत सीएम हाउस ने ऐसा सिस्टम बनाया कि सारी दिक्कतें दूर हो गईं। जनदर्शन के लिए सीएम हाउस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें महिलाएं और बच्चियां भी थीं। सीएम साय ने उन सभी से आत्मीयता से बात की और उनकी सारी दिक्कतें पूछकर निराकरण मौके पर ही शुरू कर दिया। मौजूद लोगों ने जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन और रोजगार नियोजन की सराहना सीएम से की।
जनदर्शन में सीएम साय को सांस्कृतिक संस्था लोकदर्शन से जुड़ी लोक कलाकार दीपशिखा श्रीवास ने 2015 में रायगढ़ ज़िले में राज्योत्सव के दौरान का फोटो सौंपा और अपनी मांग रखी जशपुर से आई दृष्टिबाधित रूपवर्षा को पढ़ने में होने वाली दिक्कत दूर करने के लिए सीएम ने ऑर्बिट रीडर यंत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश अफसरों को दिए। बीजापुर के राजूराम और धमतरी के लीलाशंकर को बैटरीचलित वाहन तथा रायपुर के कुरैशी को व्हीलचेयर दी गई। बलरामपुर के इंद्रसेन को एल-बो क्रेच एवं रायपुर के विवेक को वॉकर प्रदान किया। दिव्यांग कलाकार विवेक भोंसले को वाद्य यंत्रों की खरीदी के लिये 15 हजार रुपए का चेक दिया गया। रायपुर की ऊषा को ओरल कैंसर के इलाज के लिए एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। जनदर्शन का निर्धारित समय 1 बजे तक का था, लेकिन यह अब तक जारी है।