सीएम साय का फैसला: MBBS वाले 535 युवा डाक्टरों को 2 साल की पोस्टिंग, दुर्ग में 56 और रायपुर, रायगढ़ में 42-42 तैनात
हरेली पर हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार ने उठाया कदम
सीएम विष्णुदेव साय की सरकार पिछले एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ के हेल्थ सिस्टम को मथने में लगी है, ताकि गांव-गांव में लोगों को सरकारी डाक्टर उपलब्ध करवाए जा सकें। हरेली पर सीएम साय की पहल पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने एमबीबीएस करने वाले 535 युवा डाक्टरों को प्रदेशभर में संविदा पर पोस्ट कर दिया है। सर्वाधिक 56 युवा डाक्टर दुर्ग में तथा 42-42 रायपुर और रायगढ़ में पदस्थ किए गए हैं। बस्तर और सरगुजा समेत रिमोट एरिया के सरकारी अस्पतालों में भी बड़े पैमाने पर युवा डाक्टरों को तैनात किया गया है। सीएम साय ने कहा है कि इन डाक्टरों के ज्वाइन करने से प्रदेशभर में हर इलाके के गांव में लोगों को ट्रेंड तथा युवा डाक्टर मिलेंगे, जिससे लोगों को लाभ होगा।
जिन युवा एमबीबीएस डाक्टरों को तैनात किया गया है, सभी 2018 में छत्तीसगरढ़ के मेडिकल कालेजों से एमबीबीएस कर चुके हैं। सभी को दो वर्ष की संविदा पर पोस्टिंग दी गई है। जानकारों के मुताबिक यह एमबीबीएस की ग्रामीण सेवा बांड का पार्ट है। हेल्थ विभाग से जारी सूची के मुताबिक इन युवा डाक्टरों में से बालोद में 22, बेमेतरा में 10, धमतरी में 6, दुर्ग में 55, गरियाबंद में 6, कबीरधाम में 20, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 8 तथा महासमुंद में 34 डाक्टर तैनात किए गए हैं। इसी तरह, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 3, रायपुर में 42, राजनांदगांव में 22, बलौदाबाजार-भाटापारा में 3, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 15, बिलासपुर में 22, जांजगीर-चांपा में 12, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही में 4, कोरबा में 32, मुंगेली में 3, रायगढ़ में 42 और सक्ती में एक डाक्टर की नियुक्ति हुई है।
बस्तर के हर जिले में, सरगुजा में ही 32 पोस्टिंग
बस्तर में 17, बीजापुर में 5, दंतेवाड़ा में 13, कांकेर में 19, कोण्डागांव में 7, नारायणपुर में 1, सुकमा में 11, बलरामपुर में 19, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 16, जशपुर में 21, कोरिया में 6, सूरजपुर में 6 तथा सरगुजा जिले में 32 युवा डाक्टरों को तैनात किया गया है।