नकली होलोग्रामः अनवर-त्रिपाठी के बाद पूर्व आईएएस टुटेजा को मेरठ ले गई पुलिस
नोएडा में दर्ज नकली होलोग्राम केस के सिलसिले में एक बार फिर रायपुर पहुंची उत्तरप्रदेश एसटीएफ रविवार को पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को रायपुर सेंट्रल जेल से लेकर मेरठ रवाना हो गई। नकली होलोग्राम केस में यूपी पुलिस पहले ही अनवर ढेबर और पूर्व अफसर अरुणपति त्रिपाठी को उत्तरप्रदेश ले जा चुकी है। नोएडा में इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर में पूर्व आईएएस टुटेजा भी आरोपी हैं, इसलिए उन्हें भी ले जाया गया है। सोमवार को यूपी एसटीएफ टुटेजा को मेरठ की अदालत में पेश कर रिमांड पर ले सकती है।
यूपी एसटीएफ से संबंधित सूत्रों ने बताया कि अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी अब भी उत्तरप्रदेश पुलिस की रिमांड पर हैं, जहां नकली होलोग्राम मामले में उनसे पूछताछ चल रही है। इसी पूछताछ के आधार पर यूपी एसटीएफ शनिवार को फिर रायपुर पहुंची और टुटेजा को साथ ले जाने के लिए अदालत में प्रोडक्शन वारंट की अर्जी दाखिल की। अदालत की अनुमति से रविवार को टुटेजा को सेंट्रल जेल से यूपी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। टुटेजा आबकारी स्कैम के सिलसिले में कुछ अरसे से रायपुर जेल में हैं। सूत्रों ने बताया कि नकली होलोग्राम मामले में यूपी पुलिस टुटेजा को मेरठ कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। रिमांड मिलने के बाद अनवर और त्रिपाठी के साथ बिठाकर पूछताछ की जा सकती है। यही नहीं, नकली होलोग्राम केस में अन्य आरोपियों के बारे में भी यूपी एसटीएफ तफ्तीश कर रही है। गौरतलब है, नकली होलोग्राम छिपाने और नष्ट करने के मामले में रायपुर में हफ्तेभर पहले एक और एफआईआर हो चुकी है।