मेयर ढेबर की तबियत अचानक बिगड़ी, फरिश्ता नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से सिविल लाइंस के फरिश्ता नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है। सूत्रों के अनुसार हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद एजाज ढेबर को संभवतः उनके निवास से नर्सिंग होम में पहुंचाया गया। रायपुर के सीनियर कार्डियोलाजिस्ट डा. ए फरिश्ता ने द स्तंभ को बताया कि मेयर ढेबर को आईसीयू में रखा गया है। उनकी तबियत स्थिर और खतरे से बाहर है।
बताते हैं कि एजाज ढेबर लोगों से मिल रहे थे, तभी अचानक तबियत बिगड़ी है। जो लोग साथ में थे, वही मेयर को लेकर सीधे फरिश्ता नर्सिंग होम पहुंचे। डा. फरिश्ता तथा सहयोगियों ने प्रारंभिक जांच के बाद एजाज ढेबर को आईसीयू में भर्ती किया है और जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं। डा. फरिश्ता ने कहा कि मेयर ढेबर को आब्जर्वेशन में रखने की जरूरत है। ब्लड प्रेशर और ईसीजी के बाद इससे संबंधित ट्रीटमेंट शुरू किए गए हैं। ढेबर के आईसीयू में भर्ती किए जाने की सूचना तेजी से शहर में फैली है और काफी लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए हैं। डा. फरिश्ता ने स्पष्ट किया है कि हालत पूरी तरह खतरे से बाहर है। तबियत अचानक क्यों बिगड़ी, इसके लिए इन्वेस्टिगेशन तथा आईसीयू में भर्ती करना आवश्यक है।