रायगढ़ से 20 साल सांसद रहे सीएम साय, वहीं के कापू में आंधी के बीच भीड़भरी सभा
साय ने जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और रायगढ़ में मोदी की गारंटी पर मांगे वोट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के कापू (धरमजयगढ़) में भीड़भरी सभा को संबोधित किया। सीएम साय रायगढ़ से 20 साल सांसद रह चुके हैं। कापू में उनकी सभा के दौरान आंधी-बारिश हुई, लेकिन भीड़ डटी रही। सीएम साय ने यह देखकर कहा कि अपने परिवार से मिले इस स्नेह से भावविभोर हूं। कापू के आलावा उन्होंने जांजगीर-चांपा के पहरिया और बिलासपुर के बलगहना में कांग्रेस पर तीखे हमले किए तथा पीएम मोदी को देश के विकास के लिए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने भाजपा के राधेश्याम राठिया को वोट देने की अपील की।
सीएम साय ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन और डीएमएफ घोटालों मे घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट कर कंगाल बना दिया। अत्याचार, भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना दिया। प्रदेश विकास की दृष्टि से बहुत पिछड़ गया। चुनाव के समय कांग्रेस ने 36 वादे किए, लेकिन एक भी ठीक से पूरा नहीं किया। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में घोटाला कर लिया। इसीलिए लोगों ने कांग्रेस को आउट कर दिया। लोकसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को क्लीनबोल्ड करने वाली है। सीएम साय दोपहर करीब 12 बजे पहाड़ी इलाके कापू में पहुंचे और उन्हें पूरे समय आंधी-तूफ़ान का सामना करना पड़ा। बारिश भी होती रही, लेकिन सीएम साय और सभा में आए लोगों पर इससे फर्क नहीं पड़ा और सभी डटे रहे।
कांग्रेस ने आदिवासियों का विकास कभी नहीं किया, केवल वोट बैंक समझा
जांजगीर-चांपा के पहरिया में सीएम ने पूर्ववर्ती भूपेश सरकार पर महादेव एप के मामले में हमले किए। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था कि प्रदेश में जुटे-सट्टे का कारोबार सरकारी संरक्षण में चल रहा था। सीएम साय ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया, बल्कि उन्हें हमेशा वोट बैंक की समझा। भाजपा ने आदिवासियों को पूरा सम्मान दिया और देती रहेगी। सीएम साय ने बिलासपुर के बेलगहना में सभा को संबोधित करते हुए इन बातों के साथ-साथ पीएम मोदी की गारंटी का उल्लेख किया और लोगों को यकीन दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर गारंटी को तेजी से पूरा करेगी।