प्रकाश स्तंभ

नारायणपुर में सीएम ने चलाया तीर, सीधे टारगेट पर… सियासी तीर नहीं था, सिर्फ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

नारायणपुर प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को सीएम विष्णु देव साय ने अबूझमाड़ में आयोजित पीस हाफ मैराथन का शुभारंभ किया। उन्होंने बिंजली में एक कार्यक्रम के दौरान तीरंदाजी के खिलाड़ियों के सामने तीर-धनुष उठाया और निशाना सीधे टारगेट पर चलाया। इस दौरान टारगेट को लेकर दिलचस्प चर्चाएं चलीं, लेकिन सीएम का तीर सिर्फ खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए था। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की पारंपरिक दक्षताओं को आधुनिक प्रशिक्षण से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

सीएम साय नारायणपुर प्रवास के दौरान अनेक सामाजिक, खेल और पर्यटन गतिविधियों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में शांति स्थापना, आजीविका संवर्धन और स्थानीय सहभागिता को बढ़ाने के लिए राज्य शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन किया, उन्हें प्रोत्साहित किया तथा लोगों से संवाद कर सहभागिता और विश्वास को और मजबूत किया। सीएम साय ने शांत सरोवर के समीप रायपुर के छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब के 40 बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बाइकर्स समूह नारायणपुर के सुदूर पर्यटन स्थल कच्चापाल तक की यात्रा करेगा। इस पहल के माध्यम से अबूझमाड़ को जानने, समझने और शांति का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली गाँव के समीप स्थित शांत सरोवर में मुख्यमंत्री ने वन मंत्री केदार कश्यप तथा अन्य नेताओं के साथ नौका विहार का आनंद भी लिया। स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल स्थानीय प्रशासनने की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति स्थापना, आजीविका संवर्धन, खेल प्रतिभाओं को मंच देने और विश्वास का वातावरण बनाने के लिए सतत कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया, सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button