विमान हादसे में मृत अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा होंगी डिप्टी सीएम… महाराष्ट्र राजभवन में शाम 5 बजे शपथ की पूरी तैयारी
विमान हादसे में मृत महाराष्ट्र के धाकड़ नेता अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार प्रदेश की डिप्टी सीएम बनाई जा रही हैं। महाराष्ट्र राजभवन में उन्हें आज शाम 5 बजे शपथ दिलाई जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह कार्यक्रम महज 10 मिनट का रखा गया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ के बाद सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनेत्रा पवार जल्द ही राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देंगी। जिसके बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। मंत्री की शपथ के बाद उन्हें मुख्य रूप से खेल विभाग और राज्य उत्पादन शुल्क (एक्साइज) की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। हालांकि इस बारे में बारामती में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने स्पष्ट किया कि सुनेत्रा पवार को इस पद पर नियुक्त करने के बारे में उनके साथ कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव या अनुरोध उनके पास नहीं पहुंचा है और न ही उन्हें इसकी कोई जानकारी है। उनका कहना था कि यह एनसीपी के उस गुट का फैसला हो सकता है, लेकिन परिवार या उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया।
दोनों एनसीपी गुटों के विलय को लेकर शरद पवार ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से अजित पवार और जयंत पाटिल के बीच सकारात्मक वार्ता चल रही थी। दोनों पक्षों की इच्छा थी कि एनसीपी एक हो जाए और इसकी घोषणा 12 फरवरी को होनी थी। हालांकि, अब इस प्रक्रिया में रुकावट दिख रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विलय की चर्चाएं बीजेपी में शामिल होने से जुड़ी नहीं थीं। साथ ही, सुप्रिया सुले या रोहित पवार को मंत्री बनाने की अफवाहों को उन्होंने खारिज कर दिया।



