बुलेट में धमाके वाले साइलेंसर, रायपुर में 8 दुकानों पर छापे… एक के ख़िलाफ़ क़ानूनी केस की तैयारी

सड़कों पर अचानक धमाकों से डर पैदा करने वाले बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। रायपुर कमिश्नर डॉ संजीव शुक्ला के निर्देश पर ट्रैफ़िक पुलिस ने पिछले 24 घंटे में एमजी रोड की आठ दुकानों पर छापे मारकर ऐसे साइलेंसर जब्त किए हैं। पूजा असेसरीज में मॉडिफाई सायलेंसर जब्त किए गए हैं। इस दुकान के संचालक के खिलाफ बीएनएस की अलग अलग धाराओं में केस भी दर्ज किया जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी विवेक शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई और जांच तेज कर दी है। अफसरों की अलग अलग टीमें ऐसी हर दुकान में जाकर जांच कर रही हैं जहां आटो पार्ट्स मिलते हैं। इस कार्रवाई में एसीपी रमेश येतेवार, इंस्पेक्टर ढालू दास मानिकपुरी एसीपी सतीश ठाकुर, इंस्पेक्टर भुनेश्वर साहू और विशाल कुजूर को लगाया गया है। इन टीमों ने अवंतीबाई चौक स्थित रॉयल इनफील्ड शोरूम, तेलीबांधा स्थित रॉयल इनफील्ड शोरूम एवं टाटीबंध स्थित रॉयल इनफील्ड शोरूम में जांच की है। बता दें के धमाके वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों के साथ पुलिस अब तक 130 बुलेट भी पकड़ चुकी है।



