परिवहन विभाग के जॉइंट कमिश्नर यूबीएस चौहान रिटायर… इस पद के लिए सीनियर एएसपी रैंक के कई अफसरों में गदर… आधा दर्जन दावेदार, भेंट-मुलाक़ात तेज

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के जॉइंट कमिश्नर और सीनियर एएसपी यूबीएस चौहान आज शुक्रवार को रिटायर हो गए। परिवहन में डिप्यूट होने से पहले उन्होंने रायपुर समेत लगभग सभी जिलों में डीएसपी और एएसपी के तौर पर पुलिस विभाग में अहम ज़िम्मेदारियां सफलतापूर्वक निभाईं और पुलिस विभाग में साढ़े तीन दशक से ज़्यादा सेवारत रहे। जॉइंट कमिश्नर चौहान लगभग एक साल पहले डेपुटेशन पर परिवहन विभाग में आए थे। उन्हें एक समारोह में परिवहन सचिव आईएएस एस प्रकाश तथा परिवहन आयुक्त आईपीएस डी रविशंकर ने विदाई दी।
इसी के साथ परिवहन विभाग में एएसपी रैंक के अफसरों के लिए जॉइंट कमिश्नर का पद खाली हो गया है। इस पद के लिए आधा दर्जन एएसपी अलग अलग तरह से युद्धस्तर पर जुट गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यूबीएस चौहान को सेवावृद्धि मिलेगी या नहीं, और शासन इस पद पर किसी को बिठाना चाहता है या कोई और सिस्टम बनाया जा सकता है। फिर भी, दो पुलिस अफसर इस कुर्सी के काफ़ी नज़दीक पहुँच गए हैं और इंतज़ार शासन के आदेश का है, जो नहीं हुआ। बहरहाल, जॉइंट कमिश्नर चौहान की विदाई के अवसर पर मनोज ध्रुव-उप परिवहन आयुक्त, कृष्ण कुमार पटेल-उप परिवहन आयुक्त, जी एल देवांगन, रुद्रेश मिश्रा, सी एल देवांगन, सी के साहू, मोहम्मद जमील चौहान एवं परिवहन मुख्यालय के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।



